Mathura Video: धार्मिक आयोजन की आड़ में अश्लील डांस, बार डांसरों पर लुटाए पैसे
Mathura Dance Video: मथुरा के महावन तहसील की बलदेव नगरी में चल रहे प्राचीन धार्मिक लक्खी मेले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आयोजन में फिल्मी गानों पर अश्लील डांस हो रहा है और पैसे लूटे जा रहे हैं. स्थानीय लोग, किसान और साधु संत इस पर आक्रोशित हैं. उन्होंने तत्काल फूहड़ डांस को बंद कराने और कार्यवाही की मांग की है. बलदेव के लोग भगवान बलदाऊ को किसानों के देवता के रूप में पूजते हैं, और इस तरह की घटनाओं से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.