Noida Mall fight: सर्विस चार्ज को लेकर मॉल में शुरू हुआ विवाद, फिर ग्राहकों और बाउंसरों के बीच हुई मारपीट
नोएडा के सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में रविवार शाम एक परिवार के सदस्यों और बाउंसरों के बीच सर्विस चार्ज को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की भी हुई. नोएडा पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक परिवार के साथ मॉल के कुछ बाउंसर मारपीट व धक्का-मुक्की करते दिखाई दें रहे हैं. नोएडा पुलिस ने मामले में दोनो तरफ के लोगो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.