Kannauj News: उधार देने से मना करने पर दुकानदार पर टूटा दबंगों का कहर, दुकान में आग लगाई फिर बुरी तरह पीटा
Kannauj Viral Video: कन्नौज में एक दुकानदार को दबंगों से उधार के लिए मना करना जान पर भारी पड़ गया. दबंगों दुकान में आग लगा दी और फिर उसे पीटने लगे. उसके बचाव में आई परिवार की दो महिलाओं पर दबंगों ने हमला कर दिया. इस मारपीट में 2 महिलाएं और दुकानदार बुरी तरह घायल हो गए.