Video: भारीभरकम बंदे ने शादी में किया ऋतिक जैसा डांस, लाखों लोगों ने देखा
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर एक मोटे व्यक्ति का भांगड़ा डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुर्ता-पायजामा और जफरी पहनकर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को Rosy नामक यूजर ने X पर शेयर किया और लिखा, Weight is Just a Number, इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि डांस के लिए शरीर का आकार मायने नहीं रखता, बस उत्साह होना चाहिए.