रात को जागना है तो दिन में करा लेते हैं मसाज, ऐसा ही कुछ सोच रहा है ये प्यारा सा उल्लू
Mar 01, 2021, 16:09 PM IST
Social Media पर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिनको देखने के बाद आनंद की अनुभूति होती है. एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक शख्स उल्लू (Owl) को हाथों की उंगलियों से मसाज कर रहा है. बहुत आराम से उल्लु इसको फील कर रहा है....मसाज बंद करते ही उसकी आंखें खुल जाती है, ऐसा लग रहा है कि वो मसाज बंद होने से नाराज दिख रहा है...