Kanpur Voilence: यूपी हिंसा मामलों में अब तक 350 आरोपियों गिरफ्तार देखिए लेटेस्ट अपडेट
Jun 15, 2022, 09:26 AM IST
Nupur Sharma Controversy: पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज की और इस मामले में 350 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के नौ जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शर्मा की कथित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किये गये थे. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार की शाम यहां जारी एक बयान में बताया, “राज्य के नौ जिलों से 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में नौ जिलों में 13 प्राथमिकियां दर्ज की गईं।’’