फाल्गुनी पाठक के गाने पर `सावन में मोरनी बनके` खूब नाची ये पहाड़ी बाला, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Jun 19, 2022, 23:29 PM IST
गर्मी का मौसम खत्म हो चुका है मॉनसून दस्तक देने वाला है. कहीं-कहीं मॉनसून ने अपनी दस्तक भी दे दी है. अब ऐसे में मॉनसून के आने की खुशी दूसरा बारिश में डांस करने का एक अपना अलग ही मजा होता है और लोग इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तभी तो बारिश में डांस कर लोग इसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. यूजर्स को भी ऐसे वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं. इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़की बारिश में डांस कर रही है. लड़की फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के मशहूर गाने 'सावन में मोरनी बनके' पर बारिश में डांस करके बारिश के मजे ले रही है. इस वायरल डांस वीडियो को देखकर एक पल को आपका भी मन बारिश में भीगने का करेगा, लेकिन आपकी इच्छा तो तभी पूरी हो पाएगी जब आपके शहर में मॉनसून दस्तक देगा. फिलहाल, आप यह वीडियो देख कर बारिश का आनंद लीजिए. देखें वायरल वीडियो...