Dog Viral Video: इतने समझदार डॉगी देखें है क्या, वीडियो हो रहा वायरल
Dogs Viral Video: धरती पर अगर इंसानों के साथ सबसे पहले किसी जानवर ने रहना सीखा था वो कुत्ते थे. सैकड़ों हजारों साल से इंसानों के साथ रहते आए कुत्ते कई मामलों में अब इंसानों की तरह ही समझदार हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्तों की जोड़ी मंडी में फल और सब्जी खरीदने निकली है. यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.