पाकिस्तान में आया एक और चांद नवाब, तूफान की रिपोर्टिंग करते-करते पानी में समा गया, वायरल वीडियो
Pakistan Chand Nawab Video 2023 : सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तान के रिपोर्टर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फिल्मी किरदार चांद नवाब) का एक और वर्जन सामने आया है. लेकिन ये रियल नहीं रीयल है. ये चांद नवाब तो तूफान की रिपोर्टिंग करते करते गहरे पानी में कूद गया.