VIDEO: पाकिस्तान में है मां का शक्तिपीठ, जहां पूरी नवरात्रि लगते हैं जयकारे
Oct 25, 2020, 11:42 AM IST
नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को बड़ी आस्था और निष्ठा के साथ पूजा जाता है. वैसे तो हमारे देश में मां के अनगिनत मंदिर हैं, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन मां का एक शक्तिपीठ पाकिस्तान में भी स्थित है, जहां नवरात्रि के नौ दिनों तक शक्ति की उपासना का विशेष आयोजन किया जाता है. देश विदेश से यहां भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पाकिस्तान में केवल अजान ही नहीं बल्कि माता के मंदिर की गूंज भी सुनाई देती है. बता दें कि दुर्गा भवानी के पूरे देश में कुल 51 शक्तिपीठ हैं. 51 में से 42 भारत में हैं और बाकी 1 तिब्बत, 1 श्रीलंका, 2 नेपाल, 4 बांग्लादेश और 1 पाकिस्तान में है.