Watch Video: पाकिस्तान सरकार की आवाम के सामने हुई किरकिरी
Jun 22, 2022, 02:00 AM IST
पूरे देश में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. वहीं, यूपी के 75 जिलों में योग दिवस पर सभी जगहों पर भव्य आयोजन भी किए गए थे. इसी योग दिवस के दौरान पाकिस्तान की खबर सामने आई है, पाकिस्तान सरकार से योग दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी लोग काफी नाराज चल रहे हैं, बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी सरकार ने ट्वीट कर योग के फायदे बताए थे, लेकिन जनता पाकिस्तान सरकार का यह ट्वीट देखकर काफी भड़क उठी. सरकार की यह ट्वीट को देखकर पाकिस्तानी आवाम ने आर्थिक संकट की दुहाई दी और सरकार को जमकर कोसा. अलग-अलग ट्वीट के माध्यम से पाकिस्तानी लोगों ने सरकार को कोसते हुए कहा कि अभी मुल्क आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तमाम मुश्किलों से गुजर रहा है, लेकिन सरकार का उस पर ध्यान नहीं है और सरकार योग के फायदों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...