kaccha badam: पाकिस्तानी बच्चे ने किया कच्चा बदाम गाने पर फाडू डांस, अंजलि अरोड़ा भी फेल...
Jun 24, 2023, 10:54 AM IST
सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने पर आपने कई सारे डांस वीडियो को देखा होगा.अब ऐसे में एक फिर ये गाना ट्रेंड में आ गया है, दरअसल पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा लड़का एक शादी समारोह में कच्चा बादाम पर शानदार डांस करता हुआ नज़र आ रहा है. हर कोई बच्चे के डांस और फेस एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए..