Uttarkashi: उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे, जांच में जुटीं स्थानीय खुफिया एजेंसियां
Dec 31, 2022, 15:36 PM IST
उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ प्रखंड के तुलियाडा गांव के झड़ियों के पास ग्रामीणों को पाकिस्तान का झंडा और कुछ गुब्बारे मिले. जिसके बाद खुफिया और सुरक्षा एजंसियों में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान के झंडे में लाहौर एसोसिएशन भी लिखा हुआ पाया गया. उत्तरकाशी जनपद का यह क्षेत्र चीन सीमा से लगा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं,पुलिस अधीक्षक का कहना ये मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.