Seema Haider Shocking Facts: दो देश, दो पति और चार बच्चे, दिमाग हिला देंगे सीमा हैदर की कहानी के ये राज
Seema Haider Complete Story: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से यूपी ATS की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है. पूछताछ के दौरान ATS को सीमा हैदर के जासूस होने का कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन दो देश और दो पति और चार बच्चो वाली सीमा हैदर की कहानी पूरी फिल्मी लगती है. इस वीडियो में आपको बताते हैं कि कैसे सीमा हैदर का पबजी पार्टनर सचिन मीणा तीन साल में उसकी जिंदगी बन गया.