पबजी वाले प्रेमी से मिलने पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर ने बताया, कैसे यूट्यूब देखकर सीखे उसने भारत आने के तरीके
PubG Vala Pyar: पबजी खेलते-खेलते चार बच्चों की मां पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को नोएडा के युवक से प्यार हो गया और वह भारत आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. यह कहानी इन दिनों खूब सूर्खियों में है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीमा हैदर को भारत आने में किससे मदद मिली.