Pallas Fish Eagle: पक्षी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, अरसे बाद दिखा दुर्लभ प्रजाति का बाज
Pallas Fish Eagle: उत्तराखंड के विकासनगर से पक्षी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. लंबे अरसे के बाद दुर्लभ प्रजाति के 'पलाश फिश ईगल' का एक जोड़ा आसन वेटलैंड्स पर नजर आया है. हर साल सर्दियों में कई देशों के सर्द इलाकों से इस झील पर हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं और अक्सर इन्हीं पक्षियों के साथ रहने वाला पलाश फिश ईगल का ये जोड़ा कई साल बाद आसन वेटलैंड्स पर पहुंचा है.