Kasganj Accident News: खाने के तेल का टैंकर पलटा, लूटने के लिए बाल्टी और पीपे लेकर दौड़े लोग
Jun 27, 2022, 14:30 PM IST
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पाम आयल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर से जब तेल सड़क पर बहने लगा तो उसे लूटने के लिए आसपास के गांव के लोग पहुंच गए. लोगों को जो कुछ भी मिला चाहें वो बाल्टी हो या फिर पीपा उसी में तेल भरकर ले जाने लगे. बता दें कि टैंकर पलटने की यह घटना जनपद कासगंज के कस्बा सोरों में वराह भगवान की मूर्ति के पास हुई. जानकारी के मुताबिक टैंकर गुजरात से चलकर आ रहा था और उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर राहत कार्य शुरू किया.