Video: अक्षय नवमी पर मथुरा की पंचकोशीय परिक्रमा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Mathura Video: अक्षय नवमी के अवसर पर मथुरा वृंदावन में पंचकोशीय परिक्रमा का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ. शनिवार से शुरू होकर यह परिक्रमा रविवार को पूरी हुई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरे मार्ग में मानव श्रृंखला बनी और परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अक्षय नवमी पर इस परिक्रमा का विशेष धार्मिक महत्व है और इसे करने से कई गुना पुण्य मिलता है.परिक्रमार्थियों के लिए जगह-जगह प्याऊ और भंडारे भी लगाए गए थे, जिससे श्रद्धालु प्रसन्नचित्त होकर इस पवित्र यात्रा में भाग ले रहे थे.