Panchkula News: बारिश हो या बाढ़ ! ये दूल्हा तो दुल्हन लेकर ही जाएगा, वीडियो वायरल
Panchkula Bridegroom Viral Video: लगातार हो रही बारिश से क्या यूपी क्या हरियाणा और पंजाब, हर जगह जलभराव से हाल बेहाल है. पंचकूला में तो एक दूल्हा अकेले ही छाता लेकर दुल्हन को लेने के लिए घुटनों तक भरे पानी में जाता दिखाई दिया. दूल्हे का यह वीडियो देख लोग खूब मजे ले रहे है और इसे शेयर कर रहे हैं.