गंगा किनारे बीयर पीना युवकों को पड़ा भारी, पंडित जी ने लाठी से की सुताई
May 18, 2022, 08:36 AM IST
तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित गंगा घाटों पर देश-विदेश से लोग शांति, पुण्य और मोक्ष की खोज में आते हैं, लेकिन कलयुग में ये गंगा घाट नशेड़ियों का अड्डा बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मनचले युवक गंगा घाट के किनारे बीयर (शराब ) लेकर पहुंचे हैं. तभी वहां पर एक पंडित जी लाठी लेकर पहुंचते हैं और उन युवकों की सुताई शुरू कर देते हैं. पंडित जी के इस कदम की हर कोई वाहवाही कर रहा है. हालांकि zee media इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.