शामली: कनियान के जंगल में दिखा दर्जनों जानवरों को घायल करने वाला खूंखार तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
Jul 26, 2022, 15:54 PM IST
श्रवण शर्मा/शामली: यूपी के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव कनियान भनेडा के जंगल में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर वन विभाग की टीम ने आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. सोमवार की रात के करीब 9 30 बजे के लगभग भनेड़ा स्थित एक किसान के खेत में तेंदुआ बैठा मिलने से किसान में आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सभी लोग अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ वन विभाग के उच्च अधिकारी को भी दी गई. सूचना के तत्काल पश्चात रेंजर वन विभाग राजेश कुमार सहित वन विभाग की टीम खूंखार तेंदुए को पकड़ने के मौके पर पहुंच गई. तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया. काफी रात होने के चलते वन विभाग की टीम तेंदुए को नहीं पकड़ सकी. रेंजर राजेश कुमार ने वन विभाग के कर्मचारियों को तेंदुए को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.