जोशीमठ में भालू के आतंक से थाने में दहशत, कुत्ते के बच्चों को भी पहुंचाया नुकसान
राहुल मिश्रा Mon, 02 Dec 2024-4:55 pm,
Joshimath Video: जोशीमठ नगर में भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार सुबह करीब 4:30 बजे एक भालू ने थाना जोशीमठ परिसर में कुत्ते के बच्चों को नुकसान पहुंचाया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. भालू के आतंक के कारण पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है. रात्रि गश्त करने वाले जवानों के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है. थाना प्रभारी ने तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी है. स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भालू के इस बढ़ते आतंक से चिंतित हैं. वन विभाग ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.