Video: दिवाली की रात हापुड़ की गलियों में रहा तेंदुए का आतंक, जान बचाकर घरों में दुबके रहे लोग
Hapur/Abhishek Mathur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण खौफ में आ गए हैं. यहां देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में एक तेंदुआ दिवाली की रात गलियों में घूमते देखा गया. तेंदुआ का गांव में घूमने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है.