Video: उड़ते-उड़ते अचानक टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर, देवदूत बन SDRF जवानों ने बचाई जान
Tehri/SantoshKumari: टिहरी झील में गुरुवार को एक पैराग्लाइडर की जान जाते-जाते बच गई. प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर असंतुलित होकर कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में गिर गया. जैसे ही इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली, रेसक्यू टीम के आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में एक मोटर बोट सहायता के लिए मौके पर भेजी गई और पैराग्लाइडर को रेस्क्यू किया गया. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.