Parakram Diwas 2023: पराक्रम दिवस पर PM Modi का बड़ा ऐलान, `परमवीरों के नाम पर होगा 21 द्वीपों का नाम`
Jan 23, 2023, 12:36 PM IST
Parakram Diwas 2023: आज पूरा देश नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मना रहा है. नेता जी के 126वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के परमवीरों को सम्मानित करने के लिए देश के 21 द्वीपों का नाम उनके नाम पर रखने का ऐलान कर दिया. देखिए पूरी खबर.