पैराशूट नहीं खुला पर पैराट्रूपर्स ने कुछ सेकेंड में मौत को दी मात Viral Video
May 02, 2023, 14:18 PM IST
Paragliding Viral Video : आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई से कूदना और पैराशूट न खुलने का खतरा हमेशा पैराट्रूपर्स के सामने रहता है. ऐसा ही कुछ वाकया हुआ और जंप के बाद ही पैराशूट फंस गया.पैराट्रूपर्स तेजी से नीचे आने लगा. मौत तय थी पैराट्रूपर्स की, लेकिन हार न मानने वाले शख्स ने पैराशूट को काटा.इससे हवा का दबाव कम हुआ और अंत में उसकी जान बच गई.