Parliament Security Breach: जहां जलाए गए थे फोन के टुकड़े वहां पहुंचा Zee Media, जानिए क्या मिला वहां
Parliament Security Breach Update: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के मामले में बड़ी खबर आ रही है, जी न्यूज की टीम राजस्थान के कूचामन में वहां पहुंची है जहां पर आरोपी ललित ने फोन के टुकड़ों को जलाया था। होटल के मालिक ने आग जलाने के बहाने फोन जलाने की घटना के बारे में बताया। होटल के मालिक ने बताया कि ललित झा यहां महेश कुमावत के साथ यहां आया था और फोन के टुकड़ों को उसने जलाया था।