Akhilesh Yadav Speech: बनारस, गंगा जल और अयोध्या...सदन में सपा प्रमुख ने BJP पर चुन-चुनकर मारे सियासी `बाण`
Akhilesh Yadav Speech: लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कवितानुमा भाषण दिया. इस कविता में उन्होंने सत्ता पक्ष पर जमकर प्रहार, कटाक्ष किए. उनका यह कवितानुमा भाषण पूरी तरह से अयोध्या पर केंद्रीत था. वीडियो देखें