तोते ने अपने साथी को दी आखिरी विदाई, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक
Birds Viral Video: साथी या सखा के जाने पर इंसानों को ही नहीं पशु-पक्षियों को भी दुख होता है. देखिये इस वीडियो में कैसे एक तोता अपने साथी तोते की मौत पर उसे आखिरी विदाई दे रहा है. तोते को अखिरी विदाई का यह वीडियो देख कोई भी भावुक हो जाएगा.