Chandauli: चलती ट्रेन में फंस कर घिसटता जा रहा था यात्री, RPF जवान ने बचाई जान
Chandauli Train Accident Video: उत्तर प्रदेश के चंदौली में चलती ट्रेन में फंस कर एक यात्री की जान जाते-जाते बची. यात्री फरक्का जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वो उसमें फंस गया और घिसटने लगा. जब मौके पर मौजूद एक RPF जवान ने ऐसा देखा तो उसने दौड़ कर यात्री की जान बचाई.