Viral Video: बंद पड़े इंजन को लगाना पड़ा धक्का, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Feb 21, 2023, 20:09 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता ये वीडियो है उत्तर प्रदेश के बरेली जक्शन का है. यहां ट्रेन का पावर वैगन यानी कि इंजन से Over Head equipment line के मेनटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान इंजन बंद हो गया. काफी मशक्कत के बाद भी जब इंजन चालू नहीं हुआ तो रेलवे कर्मचारियों के साथ यात्रियों ने पावर को वैगन धक्का लगा कर उसे लूप लाइन पर ले लिया. धक्का लगाने के इस कारनामे को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद ये वीडियो अब सुर्खियों में हैं.