Pauri Garhwal News: पकड़े जाने के डर से युवक ने पहाड़ से लगा दी छलांग, दिल्ली से गर्लफ्रेंड को भगाने आया था पौड़ी
Nov 09, 2022, 11:36 AM IST
Pauri Garhwal Viral Video: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बैजरो इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ग्रामीणों के डर से पहाड़ी से नदी में छलांग लगा देता है. पौड़ी CO प्रेमलाल टम्टा ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल दिल्ली का एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ युवती को भगाने के लिए पौड़ी आया था. युवती कुछ साल पहले दिल्ली गई थी जहां वह इस युवक के संपर्क में आई थी. दोनों में तालमेल बढ़ गया. इसके बाद युवती अपने गांव आ गई और फोन पर बातें होने लगी. इसी बीच युवक ने दोस्त के साथ युवती को उसके गांव से भगाने के लिए प्लान बनाया और वह पौड़ी पहुंच गया, मगर आधे रास्ते में ग्रामीणों ने युवक और उसके साथियों को पकड़ लिया जिसके बाद युवक ग्रामीणों के डर से बचने के लिए नदी में कूद गया. गनीमत यह रही कि युवक की जान बच गई और ग्रामीणों ने उसे बचाकर पुलिस को सौंप दिया.