पौडी गढ़वालः प्रदेश में बारिश का कहर जारी,11 ग्रामीण सड़के भी है बाधित
Jun 30, 2023, 22:45 PM IST
पौड़ी के कोटद्वार में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है,जिस वजह से कोटद्वार लैंसडाउन क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नाले उफान पर जिसको देखते हुए प्रशाशन द्वारा सुरक्षित यात्रा करने की अपील की जा रही वहीं11 ग्रामीण सड़के भी बाधित है...