Pawan Singh Ka Gana:पवन सिंह और नम्रता मल्ला के भोजपुरी गाने का CUTE भाभी पर चढ़ा ऐसा खुमार, लाल घाघरे में मचा दी धमाल
Sep 17, 2022, 19:18 PM IST
Pawan Singh Ka Naya Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और शिल्पी राज (Pawan Singh And Shilpi Raj New Bhojpuri Song) का नया भोजपुरी गाना 'लाल घाघरा' रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मचाने लगा है. नम्रता मल्ला का भोजपुरी आइटम सॉन्ग (Namrata Malla New Item Song) 'लाल घाघरा' अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'लाल घाघरा' भोजपुरी गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. 'लाल घाघरा' गाने पर एक देसी भाभी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी भाभी लाल घाघरा पहनकर जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं. उनके डांस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं....