Video: पवन सिंह के भोजपुरी गाने `लाल घाघरा` पर आम्रपाली दुबे ने लचकाई ऐसी कमर, सोशल मीडिया हुआ दीवाना
Sep 19, 2022, 12:18 PM IST
Bhojpuri Sng Dance: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह नीले सूट में भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने 'कईले बा कमाल हमर लाल घाघरा' ( Kaile Ba Kamal Humara Lal Ghagra) पर कमर लचका ठुमके लगाती दिख रही है. यूजर्स इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं. देखें वीडियो...