Shadi Dance: सालियों के साथ शादी में दूल्हे ने मटकाई ऐसे कमर, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
Nov 02, 2021, 19:54 PM IST
सोशल मीडिया पर शादियों का वाडियो खूब पसंद किया जाता है. आए दिन दूल्हा, दुल्हन और सालियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चाओं पर है. जिसमें सालियां स्टेज पर पवन सिंह के भोजपुरी गाने पर डांस कर रही होती हैं. तभी दूल्हा भी डांस करने आ जाता है .भोजपुरी गाने पर दूल्हा जमकर कमर मटकाता है.