Kajal Raghavani Video: `बलमुआ के गांव में` पवन सिंह ने काजल राघवानी के साथ किया कुछ ऐसा
Aug 13, 2022, 20:56 PM IST
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह और काजल राघवानी भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. पवन सिंह की आवाज और काजल राघवानी की अदाएं ऐसी हैं कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर रह जाते हैं. अभी हाल ही में पवन सिंह और काजल राघवानी का एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ है जो यूट्यूब पर सुपर हिट साबित हो रहा है. 'मैंने उनको सनम चुन लिया' फिल्म के इस गाने का नाम है बलमुआ के गांव में. 'बलमुआ के गांव में' गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है. और यह फिल्माया गया है पवन सिंह और काजल राघवानी पर, जिसमें पवन सिंह काजल राघवानी से अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहे हैं.