Bhojpuri Song: पवन सिंह और मोनालिसा के भोजपुरी गाने पर देसी गर्ल का धमाल, ब्लैक साड़ी में लगाई आग!
Aug 23, 2022, 10:18 AM IST
Desi Girl Viral Dance Video: पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा (Monalisa) के सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'दरार' के गाने पर देसी गर्ल का डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देसी दर्ल भोजपुरी सॉन्ग 'मकइया में राजा जी' पर धांसू डांस करते हुए नजर आ रही है. ब्लैक साड़ी में जमकर कमर लचकाते हुए दिख रही है. जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.