Watch Video: बाबा के भेष में घूम रहे युवक के झोले से ऐसा क्या निकला, जो लोगों की जमकर पिटाई?
Oct 10, 2022, 02:18 AM IST
यूपी के औरैया में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने का मामला सामने आया है. एक युवक मोर को मारकर झोले में भर करके ले जा रहा था. जिसकी इन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक युवक बाबा के बहस में घूम रहा था. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि युवक की मारपीट के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची. मोर का पुलिस ने पंचनामा कर शव को वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने मोर के शव को कब्जे में लिया, जिसके बाद संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. देखें वीडियो...