Video: लोग चिल्लाते और बाघ ने बछड़े का कर लिया शिकार
Dec 27, 2020, 16:54 PM IST
पीलीभीत में खेतों में खुलेआम टाइगर ने गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया. लोग चिल्लाते रहे और बाघ बछड़े को उनके सामने ही खेत में खींच ले गया. बाघ के हमले से गाय के बछड़े की मौत हो गई. किरनापुर शाहगढ़ में बीते कई दिनों से बाघ की दहशत है.