Video: रावण दहन के बाद गजब नजारा, लंकेश की `अस्थियों` की लूट के लिए लोगों में हुई मार
Gonda/Atul Kumar Yadav: गोंडा में खैरा रामलीला मैदान में रावण दहन के बाद गजब नजारा दिखा. जैसे ही रावण के पुतले का दहन हुआ लोग रावण के पुतले की अस्थियां लूटने के लिए टूट पड़े. इस दौरान दो-तीन युवक आपस में हाथपाई करते हुए भी देखे गए. जानकारी के मुताबिक रावण दहन के बाद रावण की अस्थियां यानी खपंचियां और लकड़ियों को घर लाना शुभ माना जाता है. इसलिए अक्सर रावण दहन के बाद कई जगह ऐसा नजारा दिखाई देता है.