Viral Video: शादी की पार्टी में आ गए `लुटेरे`, भगवान करे ऐसा किसी के साथ ना हो!
Marriage Viral Video: शादी-विवाह अन्य समारोह में या दूसरी कई समारोह में मेहमान खाने पर टूट कर पड़ते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जो यह वीडियो वायरल हो रहा है, आपने ऐसा शायद पहले ही कभी देखा होगा. मेहमान रसगुल्लों को सोने-चांदी की तरह लूट रहे हैं.