Viral Video: आगरा में शराब के शौकिनों की लगी लॉटरी, सड़क पर शराब की बोतलों की मची लूट
आगरा/मनीष गुप्ता: आगरा में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बरहन रोड पर शराब की बोतलों की लूट का वीडियो सामने आया है. यहां किसी वाहन से शराब की कुछ पेटियां सड़क पर गिर गई. फिर इसके बाद जिसने भी देखा वो शराब की बोतलें उठाकर भागता दिखाई दिया. इतना ही नहीं कुछ लोग तो अपने वाहन बीच सड़क रोककर शराब की बोतले लेकर भागते हुए दिखाई दिये.