Viral Video: चप्पल लेकर हाथी को उकसाते दिखे लोग, IFS ने पूछा- बताओ असली जानवर कौन
Elephant Viral Video: जो सभ्य नहीं जो अच्छे बुरे की पहचान नहीं कर सकते, लोग उन्हें जानवर कहते हैं. लेकिन जब इंसान खुद ही ऐसी हरकत करने लगे तो उसे क्या कहेंगे. Indian Forest Officer Parveen Kaswan ने एक हाथ को भड़काते लोगों का वीडियो शेयर कर ऐसा ही सवाल पूछा है.