Flood VIRAL VIDEO: देखते देखते सैलाब में समा गई एसयूवी, बह गए दर्जनों यात्री
People Drowned Viral Video: भारी बारिश में नदी नालों में पानी बढ़ जाता है. ऐसे उनके पास जाना या उनमें दाखिल होना जानलेवा हो सकता है. इस वीडियो में देखिये कैसे जब कुछ लोग एक SUV गाड़ी पर सवार होकर नदी की रपट को पार करने की कोशिश कर रहे थे तो पानी के तेज बहाव की वजह से गाड़ी समेत नदी की धारा में बह गए.