Plastic Notes: दुनिया के इन 6 देशों में लोग करते हैं प्लास्टिक के नोट का इस्तेमाल, जान लीजिये वो कौन-कौन से कंट्रीज हैं
Tue, 23 May 2023-10:27 am,
Plastic notes countries: एक समय था जब सोने और चांदी के सिक्के प्रचलन में थे, राजा अशर्फियां इनाम में दिया करते थे लेकिन फिर समय बदला और कागज के नोट का दौर चल पड़ा, फिर समय बदला और कागज के नोट का दौर चल पड़ा.जहां तक भारत की बात है तो यहां पर करेंसी सिक्कों के रूप में तो उपलब्ध हैं ही इसके साथ ही कागज के नोट भी खूब प्रचलन में हैं. लेकिन अब इससे आगे एक और तरह की करेंसी की चर्चा चल पड़ी है और वो है प्लास्टिक के नोट ऐसे नोट पहले से ही कई देशों में प्रचलन में है. आपको बता दें कि दुनिया में कुल 23 देश हैं जहां पर प्लास्टिक करेंसी का प्रचलन है और इनमें 6 देश वहां के हर एक नोट प्लास्टिक के नोट में बदल चुके हैं. आइए जानते हैं ये कौन-से देश हैं.