Ram Mandir:`इत्रनगरी` से अयोध्या के लिए इत्र रथ रवाना, श्री राम के लिए बना है खास इत्र; जानिए इसकी खासियत
Ram Mandir:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह से उपहार भेजे जा रहा हैं. ऐसे में इत्र की नगरी कैसे पीछे रहे सकती है, 'इत्रनगरी' कन्नौज से श्री राम के लिए खास इत्र तैयार करके भेजा गया है. यहां से इत्र रथ अयोध्या के लिए रवाना हो गया है.