Digital Payment: अब थर्ड पार्टी UPI एप पर भी मनी ट्रांसफर कर सकेंगे Paytm यूजर्स
Nov 22, 2022, 15:42 PM IST
Good News for Paytm Users: पेटीएम से डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए खुशखबरी है. पेटीएम यूजर्स अब पेटीएम बैंक के जरिए किसी भी अन्य थर्ड पार्टी यूपीआई एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भुगतान कर सकेंगे. फिर चाहे वह नंबर पेटीएम से जुड़ा ना हो. इससे करोड़ों पेटीएम यूजर्स मोबिक्विक, अमेजॉन, गूगल, पेफोन या किसी अन्य यूपीआई प्लेटफार्म से जुड़े ग्राहक को तुरंत ही मनी ट्रांसफर हो पाएगा. इसके अलावा किसी अन्य यूपीआई एप की आईडी से भी पेटीएम पर पेमेंट आ सकेगा.