Dog Attack Video: ग्रेनो में स्कूल जा रहे बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा, मासूम का नोचा हाथ, देखें वीडियो
Nov 16, 2022, 14:18 PM IST
ग्रेटर नोएडा की La Resident सोसायटी में पालतू कुत्ते ने स्कूल जा रहे एक मासूम बच्चे को काट लिया. पालतू कुत्ते ने बच्चे का हाथ नोच लिया. यह वारदात लिफ्ट में हुई. उस दौरान बच्चा अपनी मां के साथ था. उसी लिफ्ट में शख्स अपने डॉग के साथ चढ़ा. तभी उसने बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे को 4 इंजेक्शन लगे हैं.