कुत्ते का कमाल, घर से जा रही दादी अम्मा से लगाता रहा गुहार, देखें VIDEO
Dec 12, 2022, 19:00 PM IST
Dog Video : बेजुबान कुत्ते काटने के लिए भले ही बदनाम हों, लेकिन वो वफादार होने के साथ भावनाओं से भी भरे होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आपके सामने है, जहां पालतू कुत्ते घर से दादी को जाने से रोकने के लिए सारे जतन करता है.